Assam Namaz Break Controversy: असम विधानसभा (Assam assembly) में नमाज के लिए दी जाने वाली दो घंटे की ब्रेक (Namaz Break) को समाप्त करने के फैसले को लेकर सियासी बवाल हाई हो चला है. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने शनिवार को कहा कि हिंदू और मुस्लिम विधायकों ने एक साथ बैठकर सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया है. असम सरकार (assam government on jumma namaz) के विधानसभा में जुम्मा ब्रेक के फैसले पर NDA में ही फूट पड़ती नजर आ रही है. अब इसको लेकर कई नेताओं ने बयानबाजी की है.
#Assamjummabreak #HimantaBiswaSarma #TejashwiYadav #JDU #Assamnews #Assamassembly
~PR.252~ED.106~HT.334~